Kim Sharma Leander Paes का 2 Years के बाद Breakup, Reason क्या है | Boldsky

2023-04-04 89

‘मोहब्बतें’ (Mohabbatein) फिल्म में जुगल हंसराज (Jugal Hansraj) की लव इंटरेस्ट बनीं किम शर्मा (Kim Sharma) इन दिनों चर्चा में हैं. फेमस टेनिस स्टार लिएंडर पेस (Tennis Player Leander Paes) के साथ उनके ब्रेकअप की खबरें बॉलीवु​ड गलियारों में छाई हुई है. खबर है कि एक दूसरे को 2 साल तक डेट करने के बाद अब यह कपल दूर होना चाह रहा है. यही कारण है कि हाल ही अनन्या पांडे की बहन अलाना पांडे की शादी में किम अकेले आई थीं. किम शर्मा और लिएंडर पेस को बीते दिनों अक्सर साथ देखा जाता था. साल 2022 में लिएंडर ने इंस्टाग्राम पर किम के लिए अपने प्यार का इजहार करते हुए कुछ फोटोज भी शेयर की थीं. उन्होंने इन फोटोज के साथ उन्हें डेटिंग एनिवर्सरी विश की थी. खबर आई थी कि दोनों इस साल शादी की प्लानिंग कर रहे हैं लेकिन अब ई टाइम्स की खबर की मानें तो दोनों के बीच फिलहाल कुछ सही नहीं चल रहा है.

Kim Sharma, who became the love interest of Jugal Hansraj in the film 'Mohabbatein', is in discussion these days. The news of her breakup with the famous tennis star Leander Paes is dominating the Bollywood corridors. It is reported that after dating each other for 2 years, now this couple wants to go away. This is the reason why recently Kim came alone in the wedding of Ananya Pandey's sister Alana Pandey. Kim Sharma and Leander Paes were often seen together in the past. In the year 2022, Leander also shared some photos on Instagram expressing his love for Kim. He wished her a dating anniversary with these photos. The news had come that both are planning to get married this year, but now according to the news of E Times, nothing is going right between the two at the moment.

#KimSharmaLeanderPaesBreakup
~PR.111~ED.117~HT.98~